सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र (Ghorawal Kotwali Area) में बुधवार को एक अवसादग्रस्त युवक ने गड़ासे से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली. कुछ महीने पहले ही उसके पिता की मौत हो गयी थी. इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे झाड़-फूंक और अंधविश्वास बताया है.
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई ने घर में चिल्ला कर कहा कि उसकी गर्दन कुछ लोग काट रहे हैं या काट देंगे. तब उससे कहा गया कि तुम डरो मत और गांव के देवता के स्थान पर जाकर पूजापाठ करो सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद अचानक उसने घर में रखे गड़ासे को अपने गर्दन पर चला दिया और तड़पने लगा. थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई.