सोनभद्र :म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपनी मांगों को लेकर बिजली के टॉवर के ऊपर चढ़ गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को टॉवर से नीचे उतारने की कोशिश की. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बताया जाता है कि युवक ने देवरी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है.
हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, विकास कार्यों में धांधली का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ा गया. टॉवर पर चढ़ गया. उसने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की. युवक ने कहा कि जब तक उसके सभी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगा.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, देवरी निवासी विजय गुप्ता (35) पुत्र लक्ष्मण रविवार के दिन गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर बिजली के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक ने ग्राम विकास अधिकारी और गांव के ही कुछ लोगों पर धमकाने का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही देवरी गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर जांच की मांग की. युवक ने कहा कि जब तक उसके सभी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगा.
नवंबर माह में दिया था धरना
बताया जाता है कि युवक ने देवरी गांव में भ्रष्टाचार को लेकर बीते नवंबर माह में धरना भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसको लेकर वह आक्रोशित है. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन युवक को टॉवर से नीचे उतारने की कोशिश में लगा हुआ है.