सोनभद्र: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के देवरीमय देवरा गांव में रविवार सुबह भैंस बांधने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और परिजनों के द्वारा घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि घायल के सिर में घाव है और स्थिति गंभीर है, इसलिए उसे वाराणसी रेफर किया गया है. अब अन्य जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सिर में गोली है अथवा नहीं.
जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा भाई बलराम यादव भैंस बांधने जा रहा था. इसी दौरान छोटे भाई लक्ष्मीकांत यादव ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों भाइयों में विवाद बढ़ा और विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई लक्ष्मीकांत यादव ने तमंचे से अपने बड़े भाई बलराम यादव के सिर में गोली मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया जबकि, आसपास के लोगों और परिजनों ने पुलिस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
भैंस बांधने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली - younger brother shot elder brother
यूपी के सोनभद्र में रविवार सुबह भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करया, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
गोली मारी (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद पुलिस इस मामले में बयान देने से बचती रही और देर शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.