सोनभद्रः जिले के घोरावल इलाके में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. झोपड़ी के भीतर चारपाई पर उसका शव लहुलुहान अवस्था में पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना घोरावल थाना क्षेत्र के केवटा गांव की है. भतीजे की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी भाई की तलाश में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
घोरावल थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी मजनू बिंद के चार बेटों में शंकर तीसरे नंबर पर है. वो गांव के बाहर झोपड़ी डालकर अकेले रहता था. उसकी कोई संतान नहीं थी. पत्नी की कुछ साल पहले करंट लगने से मौत हो चुकी है. मृतक अपने बड़े भाई सीताराम के साथ ही रह रहा था. सीताराम के पुत्र राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार को शंकर खाना खाने नहीं आया तो परिजन उसे बुलाने घर गए तो देखा कि वो अपनी झोपड़ी में चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. भतीजे राजेश के मुताबिक 20 जून को शंकर और छोटे चाचा राधेश्याम के बीच जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था. राधेश्याम ने शंकर के हिस्से की सवा बीघा जमीन खरीदने के लिए कुछ रुपये भी एडवांस दिए थे. इसी विवाद को लेकर ही उसके चाचा राधेश्याम ने हत्या की है.
इसे भी पढ़ें- शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी को मिली पाकिस्तानी नंबर से धमकी
आपको बता दें कि मृतक के भाई राजेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. बहरहाल पुलिस ने मृतक के शल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.