सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में रविवार सुबह छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के आरोपी छोटे भाई घनश्याम को पुलिस ने गांव से कुछ दूरी पर अरहर के खेत से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, बहरहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
यह था पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार विसुंधरी गांव निवासी विश्वनाथ विश्वकर्मा के दो बेटे राधेश्याम विश्वकर्मा (38), घनश्याम विश्वकर्मा (35) के परिवार के लोग आस-पास में रहते हैं. राधेश्याम की घर से दूर पंचर की दुकान की है. जानकारी के अनुसार घनश्याम का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को राधेश्याम नहाने के लिए घर से बाहर जा रहा था. इसी बीच उसका छोटा भाई घनश्याम उसके पास आया और राधेश्माम को अपने घर के अंदर ले गया. घर के अंदर एक कमरे में उसने पत्थर और फावड़े से राधेश्याम पर हमला कर दिया. उसके जमीन पर गिरते ही घनश्याम ने पत्थर और फावड़े से सिर कुचलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही उसकी पत्नी सुमन रोते हुए बच्चों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सीओ सदर राजकुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी देवतानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के सम्बंध में पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घर से कुछ दूर अरहर के खेत में छिपे घनश्याम को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव को घोरावल सीएचसी ले जाया गया, जहां पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. उधर घटना के बाद परिजनों और गांव में हड़कंप मच गया. इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी देवतानंद सिंह ने बताया कि मृतक राधेश्याम विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर घनश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.