सोनभद्र:जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी करने के आरोप में दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा है. दरअसल, यह मामला वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया, जिसमें कई लोगों ने मिलकर एक युवक को निर्वस्त्र पिटाई की है.
सोनभद्र: चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर युवक की पिटाई - सोनभद्र समाचार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को कई लोग मिलकर पीट रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने का बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद आनन-फानन में अनपरा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है. पुलिस का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और अन्य दोनों आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दबंगों ने जब पीड़ित की पिटाई की तब उसका वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया.
तहरीर प्राप्त होने पर संबंधित थाने के द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है. चार में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक