उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: गला रेत कर युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी - गढ़वा झारखण्ड

सोनभद्र के म्योरपुर थाना इलाके के देवरी गांव में एक 40 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक मूलतः गढ़वा झारखण्ड का रहने वाला है.

सोनभद्र में गला रेतकर युवक की हत्या.

By

Published : Sep 26, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के म्योरपुर थाना इलाके के देवरी गांव में गुरुवार सुबह एक युवक की हत्या की खबर सुनते ही सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की धारदार हथियार से की गई हत्या.

जानकरी के अनुसार सुरेश पुत्र राम जतन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सुरेश का पत्नी से बुधवार शाम विवाद हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गयी थी.

ये भी पढ़ें: सोनभद्र: कन्नौज मामले को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जानकारी हुई है. मृतक सुरेश पुत्र रामजतन की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. उसके घर पर परिवार के किसी सदस्य के नहीं होने से हत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है. उसकी पत्नी मायके गयी है. अब उसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
-कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, देवरी

देवरी गांव में धारदार हथियार से 40 वर्षीय युवक की हत्या हुई है, जो मूलतः गढ़वा झारखण्ड का रहने वाला है. मृतक के परिजनों को बुलाया गया है. उनकी तरफ से जो तहरीर मिलेगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

-संजय वर्मा, सीओ दुद्धी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details