सोनभद्र:जनपद के शक्तिनगर थाना इलाके के राजकिशन बस्ती के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव का पहचान किया तो पता लगा कि उसी गांव के रहने वाले जमुना पासवान के बेटे राजू का शव है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में घरवालों की तहरीर के आधार पर दो व्यक्तियों के ऊपर एससी/एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
धारदार हथियार से युवक की हत्या
- सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र का है मामला.
- राजकिशन बस्ती के राजू नाम का युवक अपने घर से कल कहीं गया हुआ था.
- शुक्रवार को सुबह उसका शव गांव के नजदीक एक झाड़ी में मिला.
- लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.
- शक्तिनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
- शव की पहचान राजू पासवान पुत्र जमुना पासवान के रूप में हुई.
- जिसके गले पर किसी धारदार हथियार का निशान बना हुआ है.
- पुलिस का मानना है कि इसकी हत्या गला रेतकर हुई है.
- घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है