उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पिकनिक मनाने गए किशोर की डूबने से मौत - sonbhadra news

सोनभद्र में पिकनिक स्पॉट पर बंधी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

youth died due to drowning
युवक अपने रिश्तेदार के यहां घूमने आया हुआ था

By

Published : Sep 28, 2020, 7:23 AM IST

सोनभद्र: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट स्थल पर बंधी में डूबने से वाराणसी निवासी एक किशोर की मौत हो गई. किशोर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान बंधी में डूबने लगा. जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.


शाहगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. मौके पर फ़ोर्स जा रहा थी, इसी दौरान दोबारा सूचना मिली कि लोग बीएचयू अस्पताल वाराणसी के लिए निकल गए हैं. इस मामले में कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है.

बताया जाता है कि वाराणसी निवासी राजेश पाण्डेय का पुत्र 17 वर्षीय चुन्नू सोनभद्र में अपने रिश्तेदार के यहां घूमने आया हुआ था. वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया में पिकनिक मनाने गया था. इस बीच वह एक बंधी में नहाने के दौरान पानी मे डूब गया. देर शाम परिजन वाराणसी से किशोर के शव को लेकर पुनः रॉबर्ट्सगंज आ गए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. शाहगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है और ना ही उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details