सोनभद्र: सूबे के आखिरी छोर पर चार राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश , झारखण्ड और बिहार) की सीमाओं से सटे सोनभद्र का बभनी थाना क्षेत्र, जो छत्तीसगढ़ राज्य सीमा से लगता है. इस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बभनी थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में हाथियों ने रविवार रात एक बजे एक युवक को कुचलकर मार डाला, जबकि दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए. पिछले कुछ दिनों से हाथियों ने सोनभद्र के सीमावर्ती गांवों में आतंक मचा रखा है.
हाथियों का उत्पात
सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के रम्पाकुरर गांव में रविवार को हाथियों ने राय सिंह के घर को घेर रखा था. जहां बच्ची और एक महिला फंसी हुई थी. रम्पाकुरर गांव से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. जंगल की ओर जाते समय रात लगभग एक बजे हाथी डुमरहर गांव पहुंचे. यहां जंगल किनारे घर बनाकर रह रहे 25 वर्षीय आदिवासी युवक राजेन्द्र गोंड उनके सामने आ गया. उस समय वह शौच के लिए घर से बाहर निकला था. एक हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए.