उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या - सोनभद्र समाचार

यूपी के सोनभद्र जिले में अनपरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर औड़ी मोड़ के पास आज एक युवक की चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक पर बाइक चोरी का आरोप था. बताया जाता है कि युवक को बीती रात कुछ युवकों ने बाइक चोरी करते हुए पकड़ लिया था.

चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Sep 2, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रः जिले में अनपरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर औड़ी मोड़ के पास आज सोनू यादव नामक युवक की चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सोनू पर बाइक चोरी का आरोप था. बताया जाता है कि सोनू यादव को बीती रात कुछ युवकों ने बाइक चोरी करते हुए पकड़ लिया था और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने चार युवकों को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.

अनपरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक युवक सोनू यादव को बीती रात कुछ लोगों ने बाइक चोरी के आरोप में पकड़ लिया. युवकों ने आरोपी सोनू यादव की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अनपरा क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोनू यादव की आज मौत हो गई.

आरोपी युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने चार युवकों गौरव कालरा, हिमांशु राय, अनुराग सिंह और ईशु जायसवाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. मृतक के पिता रामबली यादव की तहरीर पर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चारों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details