उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवर ने भाभी पर किया चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला - सोनभद्र में महिला पर हमला

सोनभद्र के राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित परासी पांडेय गांव में एक सिरफिरे चचेरे देवर ने चाकू से प्रहार कर अपनी भाभी को जख्मी कर दिया. इसके बाद खुद गला काट लिया. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

sonbhadra news
सोनभद्र में देवर ने भाभी पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Feb 8, 2021, 5:45 AM IST

सोनभद्र: राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव में विवाद के बाद सिरफिरे चचेरे देवर ने चाकू से दो बार प्रहार कर अपनी भाभी को जख्मी कर दिया. इसके बाद खुद गला काट लिया. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह था पूरा घटनाक्रम
परासी पांडेय गांव निवासी लालकुंवर पुणे में काम करता है. वह बीते डेढ़ माह से पुणे में ही है. घर पर उसकी पत्नी सविता (24), उसकी मां व दो बच्चे रहते हैं. रविवार की सुबह सविता घर से मंदिर के लिए निकली. इसी दौरान उसके चचेरे देवर विमलेश (23) ने उसे बुरी नीयत से रोक लिया. उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. इसी दौरान विमलेश ने चाकू से अपनी चचेरी भाभी पर दो बार प्रहार कर दिया. हमले से घायल महिला घटना स्थल पर ही गिर पड़ी. इसी दौरान विमलेश ने उसी चाकू से अपने गले पर प्रहार किया.

घायल महिला की चीख सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि आरोपी विमलेश की शादी नहीं हुई है. पीड़िता से पूछताछ की गई है. उसका कहना है कि विमलेश उस पर गलत निगाह रखता है. इसके इन्कार करने पर वह घटना को अंजाम दिया है.

घायल महिला ने अभी तक नहीं दी तहरीर
घायल महिला व उसके परिजनों ने अभी तक आरोपी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर करने की बात कह रही है. पीड़ित महिला ने आरोपी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसका वह विरोध करती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details