सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव में विवाद के बाद सिरफिरे चचेरे देवर ने चाकू से दो बार प्रहार कर अपनी भाभी को जख्मी कर दिया. इसके बाद खुद गला काट लिया. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह था पूरा घटनाक्रम
परासी पांडेय गांव निवासी लालकुंवर पुणे में काम करता है. वह बीते डेढ़ माह से पुणे में ही है. घर पर उसकी पत्नी सविता (24), उसकी मां व दो बच्चे रहते हैं. रविवार की सुबह सविता घर से मंदिर के लिए निकली. इसी दौरान उसके चचेरे देवर विमलेश (23) ने उसे बुरी नीयत से रोक लिया. उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. इसी दौरान विमलेश ने चाकू से अपनी चचेरी भाभी पर दो बार प्रहार कर दिया. हमले से घायल महिला घटना स्थल पर ही गिर पड़ी. इसी दौरान विमलेश ने उसी चाकू से अपने गले पर प्रहार किया.