सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के ओरगाईं गांव में एक 17 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर जली हुए अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं शव की पहचान होने पर परिजनों ने युवक की हत्या करने का शक जताया है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. शाम को भाई घर से निकला था. कहा था कि गांव में घूम कर आ रहा हूं, जिसके बाद हम लोगों ने समझा कि कहीं गया होगा और घूम कर आ जाएगा. खाना खाकर हम लोग उसका इंतजार कर रहे थे. तभी पता लगा कि उसकी साइकिल खड़ी है. हम लोग घटनास्थल पर गए तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ था. एकदम से जल चुका था. वह आत्महत्या नहीं कर सकता. इस वजह से हम लोगों को शक है.
-राजेश देव पांडे, मृतक का भाई
वहीं इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी का कहना है कि वह घटनास्थल पर गए थे. उन्हें रात को जानकारी हुई कि पेट्रोल डालकर युवक को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि युवक काफी दूर तक भागा था. खेत में भी उसकी बेल्ट-मोजा आादि गिरा हुआ है. अगर कोई कह रहा है कि आत्महत्या तो यह सरासर गलत है. पहले भी उस गांव में एक हत्या हुई थी. बाद में एक युवक की फांसी पर लटकता शव मिला था. यह उस गांव की तीसरी घटना है. हमारा पुलिस अधीक्षक से आग्रह है कि इसका खुलासा हो.
-डॉ. धर्मवीर तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि शनिवार शाम को यूपी 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी लड़के ने आत्मदाह कर लिया है. मौके पर गाड़ी पहुंची तो वहां पर एक लड़का जला हुआ था. उसको फौरन अस्पताल ले जाया गया. यह सूचना थाना रॉबर्ट्सगंज को मिली. थाना रॉबर्ट्सगंज इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा किया.
आज उस बच्चे के पिता ने तहरीर दी है कि उनके लड़के की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ 302 की तहरीर दी है. उनकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्मदाह का लग रहा है, लेकिन विवेचना की जा रही है. विवेचना के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें: सोनभद्र: पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन, छात्र-शिक्षक समेत स्वास्थ्यकर्मी हुए शामिल