सोनभद्र:डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के लिए योगा ट्रेनर को बुलाया गया और डीएम सहित जनपद के अन्य अधिकारियों ने योगा की ट्रेनिंग ली.
सोनभद्र: कोरोना से बचाव के लिये योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - योग प्रशिक्षण आयोजन
यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में डीएम एस राजलिंगम समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए.
वर्तमान समय में पूरा विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है. कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक कोरोना का कोई भी स्थायी उपचार नहीं है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि सभी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगा करें. इसी के क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में योगा ट्रेनर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगा की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के बाद अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी योगा करने के लिए जागरूक करेंगे.
डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि हम लोग कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. आयुष, आयुर्वेद और योगा से शरीर के अंदर एम्युनिटी बढ़ती है. योगा शिविर के आयोजन का उद्देश्य था कि गांव के अंदर योगा का प्रचार-प्रसार किया जा सके. लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाई जा सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी सहित अन्य लोगों को बुलाया गया है. इन लोगों के माध्यम से जो फ्रंट लाइन में काम करने वाले लोग हैं, उनको योगा करने के लिए प्रेरित करना है.