सोनभद्र:जिले के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले लालता प्रसाद अपने बेटे की स्कॉलरशिप के लिए आय प्रमाण-पत्र बनवाना चाह रहे थे, इसके लिए उन्होंने फार्म भरा, लेकिन जब उनको आय प्रमाण-पत्र बनकर मिला तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, विभाग की लापरवाही की वजह से उनकी वार्षिक आय मात्र 48 रुपये दिखाई गई. वहीं आय प्रमाण-पत्र मिलने के बाद से ही वह दर-दर भटक रहे हैं, जिससे उनका सही आय प्रमाण-पत्र बन जाए.
जिले में राबर्टसगंज तहसील के माध्यम से जारी एक आय प्रमाण-पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सब्जी की दुकान लगाने वाले लालता प्रसाद जोकि राबर्टसगंज जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने बेटे के स्कॉलरशिप के लिए आय प्रमाण-पत्र का आवेदन किया हुआ था. उनका कहना है कि वह 7000 प्रति माह के हिसाब से आय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन राजस्व विभाग और तहसील कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनको मात्र 48 रुपये प्रतिवर्ष सालाना आय के हिसाब से आय प्रमाण-पत्र बनाकर दे दिया गया.