उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र की खदान में काम करते समय मजदूर की पत्थर गिरने से मौत

By

Published : Jul 6, 2022, 3:51 PM IST

सोनभद्र के चोंपन थाना क्षेत्र के डाला पत्थर खनन क्षेत्र में सिर पर पत्थर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई.खदान मालिक ने इस मामले को रफादफा करने की कोशिश की.

etv bharat
पत्थर गिरने से मजदूर की मौत

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र स्थित पत्थर खनन क्षेत्र में आज एक हादसा होने से हड़कंप मच गया. खदान में पत्थर की ड्रिलिंग कर रहे एक मजदूर के ऊपर खदान में एक बड़ा पत्थर गिर जाने से मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. यह हादसा डाला खनन क्षेत्र के ई टेंडरिंग के नंबर वन खदान में हुआ है. हादसे के बाद खदान के मालिक घटना को छुपाने के प्रयास करते नजर आये. खदान मालिको के दबाव में मृतक के भाई ने वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना होने की बात कही. वहीं, क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि, मजदूर के सिर पर एक बड़ा पत्थर गिर गया था. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

बुधवार लगभग 9:00 बजे मजदूर अटल बिहारी (22) पुत्र निवासी गायघाट,थाना जुगैल सोनभद्र खदान में ड्रिलिंग कर रहा था. अचानक पत्थर की गहरी खदान में मजदूर के सिर पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आ गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद खनन क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और खदान मालिक ने मृतक के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. मृतक के भाई बबुन्दर ने बताया कि उसका भाई खदान में ही काम कर रहा था. इसी दौरान जब वह खाना खाने खदान से बाहर जा रहा था तब एक टिपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़े-घायल मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया चक्का जाम

पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी ने फोन पर बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि खदान में मजदूर काम कर रहा था. इसी दौरान उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर ऊपर से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खदान में होने वाली घटनाओं को खदान मालिक दूसरा रूप देने का प्रयास करते हैं. खदान मालिक न तो सुरक्षा मानकों का पालन करते है और न ही मजदूरों को सेफ्टी उपकरण ही मुहैया कराते है. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि, अब जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details