उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद पत्थर खदान में डूबने से मजदूर की मौत - डाला न्यूज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बंद पड़ी पत्थर की खदान में डूबने से एक श्रमिक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोनभद्र में बंद खदान में डूबा मजदूर
सोनभद्र में बंद खदान में डूबा मजदूर

By

Published : Sep 1, 2021, 6:32 PM IST

सोनभद्र :जनपद केचोपन थाना क्षेत्र के डाला खनन क्षेत्र में बंद पड़ी पत्थर की खदान में डूबने से एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक मजदूर पत्थर की खदान में कंप्रेशर मशीन चलाने में काम करता था. बताया जा रहा है कि खदान के एक हिस्से में काम चल रहा था और इस दौरान श्रमिक किसी काम से दूसरी तरफ खदान के बंद पड़े हिस्से में गया हुआ था. जहां पर पैर फिसलने से वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. काफी खोजबीन के बाद पानी मे उसका शव बरामद हुआ है.

चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव का निवासी मजदूर बेचू पुत्र शिव शंकर, जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष थी. वह चोपन थाना क्षेत्र के ही डाला पत्थर खनन क्षेत्र में कंप्रेशर मशीन चलाने का कार्य करता था. वह एक खदान में कार्य कर रहा था. इसी दौरान वह खदान की दूसरी तरफ पानी से भरे गड्ढे की तरफ गया, जहां उसकी पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन ने आशंका जताई कि वह नहाने के लिए खदान के पानी से भरे हिस्से की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.

इसके बाद साथ ही मजदूरों ने जब काफी देर तक उसे नहीं देखा को पुलिस को सूचना दी पुलिस ने खदान के पानी से भरे गड्ढे में काफी खोजबीन के बाद मृतक मजदूर बेचू का शव बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details