सोनभद्र:जिले के डाला स्थित बारी क्षेत्र में संचालित क्रशर प्लांटों से बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण और आजीविका मिशन पोषण स्वास्थ्य की सैकड़ों महिलाएं क्रशर प्लांट पर पहुंच गईं. इसके बाद महिलाओं ने क्रशर प्लांट को बंद कराना शुरू कर दिया. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए संचालित क्रशर प्लांटों ने अपने-अपने प्लांट बंद कर दिए और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी ने स्थिति संभाली और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को वापस भेज दिया.
महिलाओं ने किया प्रदूषण का विरोध इसे भी पढ़ें-धरने के लिए किराए पर बुलाई गई थीं महिलाएं, बिना रुपये दिए रफूचक्कर हुए आयोजक
महिलाओं ने किया विरोध
महिलाओ का कहना था कि डाला क्षेत्र में कई स्टोन क्रशर चल रहे हैं. इनसे होने वाले वायु प्रदूषण को क्षेत्र की जनता झेल रही है. यहां निवास करने वाले लोगों के परिवार और बच्चों में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इससे स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. घर के छतों पर डस्ट की मोटी परत बन जा रही है. इन स्टोन क्रेशर पर प्रशासन कोई भी लगाम नहीं लगा पा रहा है और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महिलाओं को समझा-बुझाकर किया वापस
सूचना पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज एस.के सोनकर ने सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. कहा कि वायु प्रदूषण का मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर जरूरी संबंध में कोई सार्थक पहल होगी. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय महिलाएं वापस हो गईं.