सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे महिला का शव देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की पहचान करवाई तो पता लगा कि चोपन के हाइडल कॉलोनी की रहने वाली 35 वर्षीय बबिता थी. पुलिस ने घरवालों को बुलाकर पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - चोपन थाना क्षेत्र
सोनभद्र जिले में चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान करायी. घरवालों को बुलाकर पूछताछ की गई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव.
सारे तथ्यों पर पुलिस विचार कर रही है. यह अप्राकृतिक मौत है. मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का मामला नहीं लग रहा है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST