उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - चोपन थाना क्षेत्र

सोनभद्र जिले में चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान करायी. घरवालों को बुलाकर पूछताछ की गई है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे महिला का शव देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की पहचान करवाई तो पता लगा कि चोपन के हाइडल कॉलोनी की रहने वाली 35 वर्षीय बबिता थी. पुलिस ने घरवालों को बुलाकर पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव.
वहीं इस मामले में मृतका की मां सुंदरी देवी का कहना है कि वह कल शाम 7:00 बजे सब्जी की दुकान पर थी. उसके बाद घर पर गई है, जिसके बाद पता नहीं कौन उसको बुला कर ले गया है. उसको यहां पर लाकर हत्या की गई है. मृतका के पति विजय का कहना है कि कल शाम से गायब है. मैं घर पर नहीं था मैं मूर्ति विसर्जन में गया हुआ था. बच्चे घर पर थे. कैसे क्या हुआ इसके विषय में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता.

सारे तथ्यों पर पुलिस विचार कर रही है. यह अप्राकृतिक मौत है. मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का मामला नहीं लग रहा है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details