उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल में भूख हड़ताल पर बच्चों के साथ बैठी महिला, पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप - Woman sitting on hunger strike

सोनभद्र में ससुराल में 2 बच्चो के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को घर भेज दिया.

पीड़ित महिला रीमा देवी ने बताया
पीड़ित महिला रीमा देवी ने बताया

By

Published : Mar 15, 2023, 10:28 PM IST

पीड़ित महिला रीमा देवी ने बताया.

सोनभद्रःरॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता अपने बच्चों को लेकर ससुराल में दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कोतवाली लेकर चली आई. पुलिस ने कहा कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी गांव निवासी पीड़ित महिला रीमा देवी ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2013 में क्षेत्र के मानपुर गांव में हुआ था. वह अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर वर्ष 2019 में ही परिवार न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में न्यायालय की कार्यवाही चल रही है. इसी बीच उसके पति ने बिहार में जाकर एक महिला से शादी कर उसे गांव लेकर चला आया. पति की दूसरी शादी के बाद महिला सीधे अपने ससुराल पहुंचकर 2 बच्चों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि उसे देखकर उसके ससुराल वाले उसके पति और नई नवेली दुल्हन को एक कमरे में बंद कर घर में बाहर से ताला डाल कर फरार हो गए. इसके बाद वह 2 दिनों से बच्चों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी है.



क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस महिला और उसके दोनों बच्चों को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली ले आई है. पुलिस ने महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, उसकी देखभाल वह तब तक करेगा, जब तक मामला न्यायालय में है. महिला का अपने पति से भरण-पोषण का मुकदमा चल रहा है. इसके अलावा अभी तक महिला का तलाक नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में पति का दूसरी शादी कर लेना कानून के खिलाफ है. पुलिस अपनी रिपोर्ट बनाकर महिला के पक्ष में न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. जिससे न्यायालय के आदेश से महिला को उचित न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ें- चलती ऑटो में टीचर को किडनैप कर गैंगरेप करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details