सोनभद्र: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के चकवरिया गांव में बीते 8 दिसंबर को एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला था. इस मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जब मृतक महिला बीती 8 दिसंबर को गांव के वैवाहिक समारोह से लौट रही थी. इस दौरान तभी युवक ने घटना को अंजाम दिया और शव को खेत में छिपा दिया.
पुलिस के सामने थी ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे की चुनौती
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती 8 दिसंबर को खेत में शव मिलने के बाद पुलिस के सामने मामले के खुलासे की चुनौती थी. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका 7 दिसंबर की रात्रि में मध्य प्रदेश से आई एक बारात और विवाह के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी और अगले दिन उसका शव खेत में मिला. पुलिस ने जब क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता चला कि गांव का ही एक युवक हरीमंगल पुत्र जुरावन निवासी जुगैल की गतिविधियां संदिग्ध मिली. हरिमंगल जुगैल के चकवरिया गांव के प्रधान का भतीजा है. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. हरिमंगल ने बताया कि महिला पर उसकी बुरी दृष्टि थी, वैवाहिक समारोह से वापस लौटते समय उसने महिला से दुष्कर्म किया और साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में उसका शव खेत में छिपा दिया.
दुष्कर्म के बाद हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - sonbhadra news
सोनभद्र पुलिस ने 8 दिसंबर 2020 को जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में मिले एक महिला के शव के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा
आरोपी हरिमंगल पुत्र जुड़ावन निवासी ग्राम बेलगड़ी थाना जुगैल को पुलिस ने मृतका के साथ दुष्कर्म हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को अब न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.