सोनभद्र:पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में शनिवार को भूत-प्रेत करने का आरोप लगाकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायल महिला को जिला अस्पताल लिए रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि तेतरी देवी 50 वर्षीय पत्नी रामबचन निवासी किरहुलिया अपने मायके बभनगवां आई थी. शनिवार को भूत-प्रेत के विवाद में प्रधान के संबंधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा ले गई. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.