सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. ससुराल वालों ने उसे गंभीर हालत में बुधवार रात परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतिका के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
भूसौलिया रामगढ़ गांव की रहने वाली पिंकी चौबे पुत्री रामेश्वर चौबे की शादी 18 फरवरी 2022 को शुभम त्रिपाठी पुत्र सुधाकर त्रिपाठी से हुई थी. सुधाकर ओबरा परियोजना में काम करता है और उसका पूरा परिवार भी ओबरा परिसर में ही रहता है. शादी के बाद से ही पिंकी के सास-ससुर और पति पिता से पैसे मंगवाने के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे.
पिता ने पुलिस को दी तहरीर में मृतका के पति ने बताया कि उसने शादी में 5 लाख नगदी और 12 लाख रुपये कार खरीदने के लिए भी दिए थे. इसके बावजूद भी ससुराल वाले और पैसे लाने के लिए पिंकी को प्रताड़ित करते थे. इसी बात को लेकर बीती रात सास, ससुर और पति तीनों ने मिलकर पिंकी की जहर देकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही पति शुभम त्रिपाठी, ससुर सुधाकर त्रिपाठी, मौके से फरार हैं.