सोनभद्र:जिले के चोपन थाना इलाके के बलुई बंधी में शनिवार को एक महिला की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं को वहां पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र: बलुई बंधी में डूबने से महिला की मौत - woman died due to drowning in water
सोनभद्र के बलुई बंधी में नहाने गई तीन महिलाएं डूब गई. इस दौरान एक महिला गहराई में चली गई,जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.जबकि दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया.
चोपन थाना के बलुई गांव की तीन महिलाएं स्नान करने बलुई बंधी गई हुई थी. इस दौरान 34 वर्षीय मनबसिया का पैर फिसल गया और वह गहराई में चली गई. इसकी वजह से वह डूबने लगी वहीं मौजूद दोनों अन्य महिलाओं ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश करने लगी. तभी दोनों महिलाएं भी डूबने लगी. महिलाओं की शोर की आवाज सुनकर आसपास के मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को बाहर निकाला. काफी खोजबीन के बाद भी तीसरी महिला नहीं मिली जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घंटों खोजबीन के बाद डूबी हुई महिला का शव पानी में मिला,जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया शनिवार को कुछ महिलाएं बलुई बंधी पर नहाने गई थी. उसमें एक महिला पानी में फिसल कर गहराई में चली गई,जिसके कारण डूबकर उसकी मृत्यु हो गई. शव को बरामद कर लिया गया है. पंचायत नामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.