सोनभद्रःजिले केशक्ति नगर थाना क्षेत्र के नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के खदान क्षेत्र खड़िया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध आदिवासी महिला का शव कुएं मिला है. महिला खड़िया गांव में रह रही थी, जबकि गांव के अन्य लोग मुआवजा मिलने के बाद दूसरी जगह विस्थापित हो चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि आदिवासी महिला सिमरिया देवी पत्नी हंसलाल बैगा (62) वर्ष पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा दी गई पट्टे की जमीन पर घर बना कर पति के साथ रह रही थी. महिला सुबह से ही लापता थी. जब उसके पति हंस लाल बैगा ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव उसके घर के पास ही कुएं में पड़ा मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कोयला खदान क्षेत्र के कुएं में मिला महिला का शव - woman dies in coalfield
सोनभद्र के कोयला खदान क्षेत्र में आदिवासी महिला का शव मिला है. महिला की मौत कैसे हुई, यह अभी तक पहेली बनी हुई है.
महिला की मौत.
इसे भी पढ़ें-किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पेड़ से लटका मिला शव
बता दें कि नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पड़ता है. कोलफील्ड ने महिला को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया था. महिला का कहना था जब तक उसे मुआवजा नहीं मिल जाता वह अपनी जमीन नहीं छोड़ेगी. लेकिन आज उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में पड़ा मिला. पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू से जांच पड़ताल कर रही है.
Last Updated : Mar 18, 2022, 8:18 PM IST