उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: आग से झुलसकर महिला की मौत - सोनभद्र में हादसा

यूपी के सोनभद्र जिले में आग की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच की बात कह रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीण.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीण.

By

Published : Sep 11, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:जिले केशाहगंज थाना क्षेत्र स्थित बेलाटांड़ गांव में गुरुवार को आग की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक विवाहिता ने जैसे ही गैस का चूल्हा ऑन किया, वह आग की लपटों में घिर गई. उसने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन घर में रखा प्लास्टिक का ड्रम उसके ऊपर गिर गया, जिसके चलते बुरी तरह झुलस जाने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव में गैस सिलेंडर के लीकेज होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई. हादसे में स्थानीय निवासी चमेली पत्नी कमलेश (25 वर्ष) के आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त परिजन घर के सामने स्थित अपने दुकान में बैठे थे. वहीं कमलेश का बड़ा भाई राजकुमार बगल कमरे में सोया हुआ था. जब आग की लपटें फैलने लगी तब जाकर महिला बाहर की ओर भागी, लेकिन तब तक भीषण आग की चपेट में आने से उसका पूरा शरीर जल चुका था. घटना का पता चलते ही परिजनों ने गैस सिलेंडर को उठाकर सामने तालाब में फेंक दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घटना की जांच पड़ताल कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटनास्थल पर एसडीएम जैनेंद्र सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी ब्रह्मानंद दुबे और थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details