सोनभद्र:करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव निवासी नवविवाहिता श्रेया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रेया के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बाइक नहीं मिलने पर करते थे उत्पीड़न
मिर्जापुर जनपद के मड़िहान थाना अंतर्गत सुगापाख क्षेत्र के खन्तरा गांव निवासी भगौती कोल की पुत्री की शादी कमलेश पुत्र राजकुमार निवासी मगरदहा थाना करमा से बीते वर्ष मई माह मे हुई थी. शादी के बाद तीन-चार बार वह अपने मायके भी आई थी. भगौती के मुताबिक उसकी पुत्री श्रेया ने ससुरालियों के बाइक मांगने की बात अपने मायके वालों को बताई थी. साथ ही ससुर, सास, देवर, जेठ, जेठानी द्वारा प्रताड़ित करने की बात भी मायके वालों को बताई थी. भगौती ने बताया कि उसके परिवार की एक लड़की शांति की शादी श्रेया के पड़ोस में हुई है. उसी ने पूरी घटना की जानकारी परिवारवालों को दी थी. श्रेया के ससुराल वालों ने कोई जानकारी नहीं दी थी. जानकारी मिलने पर जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो श्रेया झुलसी हुई स्थिति में जमीन पर पड़ी हुई थी. घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही श्रेया के ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से भाग गए थे. गंभीर रूप से झुलसी श्रेया को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल घोरावल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
मामले में पुलिस ने मरने वाली महिला के पिता भगौती की तहरीर पर नंदू पुत्र राजकुमार, विमलेश पुत्र राजकुमार, कमलेश पुत्र राजकुमार, सीमा देवी पत्नी, रिंकू, सुघरी देवी पत्नी नंदू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मायकेवालों कि तहरीर पर पति और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.