सोनभद्रः करमा क्षेत्र के मगरदहा गांव की नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
सोनभद्र में नहर में उतराता मिला महिला का शव - सोनभद्र की नहर में महिला का शव मिला
सोनभद्र में महिला का शव नहर में उतराता मिला है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस को पता चला है कि महिला सोनभद्र के घोरावल की रहने वाली है. उसका शव किन परिस्थितयों में नहर में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. पुलिस यह जांच रही है कि कहीं हत्या के बाद तो शव नहर में फेंका नहीं गया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप