सोनभद्रः कोन थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुडवा मार्ग पर रामगढ़ में नाई बस्ती में जगनारायण शर्मा के घर के पास से गुजता जर्जर हाईटेंशन तार रविवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे टूट कर गिर गया. तार के टूट कर गिरते ही दरवाजे पर बधी भैंस व खलिहान मे आग लग गयी. आग की लपट देख जगनारायण शर्मा की पत्नी कलावती देवी (55) ज्यों ही घर से बाहर निकली तो वह भी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. उधर सोमवार सुबह होते ही परिजनों समेत ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख रामगढ़ में कोन तेलगुडवा मार्ग जाम कर दिया.
हाईटेंशन तार गिरने से महिला और एक भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
यूपी के सोनभद्र में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक महिला और भैंस की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मुआवजा व सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला और भैंस की की मौत और धान की फसल जलने के बावजूद भी कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जर्जर तार फैला हुआ है, जिसे बदलने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन आज तक कोई जिम्मेदार अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया. जिसके कारण आये दिन हाईटेंशन तार गिरने से घटना घटती रहती है. घटना के बाद से ही रामगढ़ ग्राम के ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ है.
इसे भी पढ़ें-श्रावस्ती में दलित किशोरी से गैंगरेप, FIR दर्ज होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार