उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: महिला ने लगाया बेचे जाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - sonbhadra trafficking

सोनभजद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव में एक युवती को बेचे जाने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक साल पहले उसे राजस्थान में बेच दिया गया था और वहीं उसकी शादी करा दी गई थी.

महिला ने लगाया बेचे जाने का आरोप
महिला ने लगाया बेचे जाने का आरोप

By

Published : Aug 15, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. जिले के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव में एक युवती ने स्वयं को राजस्थान में शादी के नाम पर बेच दिए जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि उसे जिले के ओबरा क्षेत्र से किडनैप करके कुछ लोग राजस्थान ले गए और उसे शादी के नाम पर छह लाख रुपये में बेच दिया गया.

महिला ने लगाया बेचे जाने का आरोप

जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के चकाड़ी गांव निवासी शोभा नाम की युवती का कहना है कि एक वर्ष पहले जब वह बाजार आई हुई थी तो उसे कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. बाद में उन लोगों ने छह लाख रुपये में बेचकर उसकी शादी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक युवक से करा दी. शादी के एक वर्ष बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. उसने ससुराल वालों से गुहार लगाई कि उसे उसके मायके जाने दिया जाए. इस पर उसके ससुराल वालों ने उसको उन्ही युवकों के साथ उसको सोनभद्र भेज दिया.
जिले के रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी गांव में जब युवकों के साथ वह अपने बहन के घर पहुंची तो परिजनों ने युवकों को बंधक बना लिया और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले आई. इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details