सोनभद्र:जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित बिचपई गांव में कुछ दिनों पहले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के भाई ने हत्या करने का शक जताते हुए मृतक की पत्नी उसके परिजन और दोस्त सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गुरूवार को मृतक की पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को दिया अंजाम
राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिचपई गांव में चंदन कुमार रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. 6 मई को उसका शव घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. इस मामले में मृतक के भाई की ने उसकी पत्नी और उसके दोस्त सहित अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच राबर्ट्सगंज पुलिस कर रही थी.
सोनभद्र: पति की हत्या मामले में पत्नी और उसका दोस्त गिरफ्तार - सोनभद्र में पत्नी समेत दोस्त को भेजा जेल
यूपी के सोनभद्र जिले में कुछ दिन पहले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नि और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूछताछ में पत्नी ने बताया कि 5 मई की रात उसका दोस्त घर पर आया हुआ था. इसी दौरान उसके पति ने दोस्त के साथ उसको देख लिया. इसके बाद पति-पत्नी में विवाद और कहासुनी हो गई. इसी दौरान पत्नी और उसके दोस्त ने रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या कर दी और इसे फांसी का रूप दे दिया. सुबह होने पर पत्नी ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच में जुटी थी. घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना राबर्ट्सगंज के अंतर्गत बिचपाई गांव में 6 मई को एक शख्स की मौत हुई थी. मौत की सूचना उसकी पत्नी ने ही दी थी. मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की पत्नी, परिजन सहित दोस्त को अभियुक्त बनाया गया था. पत्नी और उसके दोस्त के संबंधों को लेकर यह घटना हुई है. युवक की हत्या गला दबाकर की गई थी. आज मृतक के पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक