सोनभद्र:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में सड़क पर बने रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया. उसी समय रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के गुजरने से बड़ा हादसा होते होते बचा. कहा जा रहा है कि गेट के पास ट्रैक पर कार्य करने के लिए रेलवे के कर्मचारी लाल झंडा लगाकर कार्य कर रहे थे. इसी बीच राबर्ट्सगंज की तरफ से चुनार के लिए जा रही मालगाड़ी आ पहुंची. मालगाड़ी के ड्राइवर ने लाल झंडा देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन लाल झंडा पार करने के बाद रुक गयी।
जानकारी के मुताबिक जिस समय रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक से माल गाड़ी आ गई. उस समय रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था और ट्रैक पर लगभग एक दर्जन रेलवे के मजदूर थे. लेकिन मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ से काम लिया और दूर से ही लाल झंडा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.