उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन ने किसानों के किए खास इंतजाम - wheat buying center

सोनभद्र में किसानों की फसल 54 क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीदी जाएगी, जिसमें जनपद के राबर्ट्सगंज, घोरावल और दुद्धी तहसील समेत आठ ब्लाकों में एक साथ गेहूं खरीदा जाएगा.

तहसील समेत आठ ब्लाकों में एक साथ क्रय किया जाएगा गेहूं

By

Published : Mar 27, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिला प्रशासन द्वारा एक तरफ चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी जोरों पर चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसल भी तैयार है, जिसको देखते हुए गेहूं खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी के निर्देशन में यहां 54 क्रय केंद्रों के माध्यम से 50 हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

तहसील समेत आठ ब्लाकों में एक साथ खरीदा जाएगा गेहूं.

अपनी तैयार फसलों पर किसानों का कहना है, कि इस समय पूरे भारत में किसान बदहाल स्थिति में है. राजनीतिक पार्टियां किसानों का अपमान कर रही हैं. चुनावी घोषणा पत्र में सभी पार्टियों ने किसानों की उपेक्षा की है. किसानों की उपेक्षा का ही नतीजा है कि तीन राज्यों के चुनावों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था.

गेहूं क्रय केंद्र पर जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि शासन ने 50 हजार मिट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो 54 क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीदा जाएगा. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. गेहूं खरीद के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न आए इसको देखते हुए भुगतान सीधे किसान के खाते में भेजा जाएगा, गेहूं खरीद 1 अप्रैल से शुरू होकर 25 जून तक चलेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details