उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: बारिश के बाद मौसम का यू टर्न, बढ़ी मरीजों की संख्या

यूपी के सोनभद्र में बारिश के बाद अचानक धूप निकलने से अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इस वजह से रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक लंबी लाइनें लगी हैं और मरीजों को घंटों खड़ा होना पड़ रहा है.

जिला संयुक्त चिकित्सालय में बढ़ी मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 26, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: बारिश का मौसम होने की वजह से जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मरीजों की तादाद बढ़ने के पीछे बारिश के बाद फिर अचानक धूप निकलना है. जिसके कारण मरीजों में वायरल फीवर, पेट में इन्फेक्शन, की समस्या बढ़ गई है. जिससे जिला संघ चिकित्सालय में मरीजों की भारी लाइन देखने को मिल रही है.

जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या.

पढ़ें: वीआईपी कल्चर छोड़ ADM ने सोनभद्र जिला अस्पताल में कराया इलाज

मौसम बदलने से अस्पतालों में बढ़े मरीज
जिले में ठीक से बारिश न होने की वजह से किसानों के साथ ही आमजन भी परेशान हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. संयुक्त जिला चिकित्सालय में जहां 500 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं. वहीं मौसमी बीमारी की वजह से हजार मरीज से ज्यादा जिला संघ चिकित्सालय पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से मरीजों के साथ- साथ वहां आने-जाने वाले तीमारदारों को भी दिक्कत हो रही है. इस वजह से रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा वितरण करने वाले काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, जिससे मरीजों को घंटों खड़ा होना पड़ रहा है

इस समय वायरल फीवर, जुकाम और पेट से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गई है, पहले जितने मरीज आते थे उसके दोगुने से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में भीड़ लग रही है और लोगों को लाइन में घंटों खड़े होना पड़ रहा है.
डॉक्टर प्रेम बहादुर गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details