उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MDM की नई कहानी, एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिलाया - एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिड-डे मील की नई कहानी सामने आई है. यहां के एक विद्यालय में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी डालकर 81 बच्चों को पिलाया गया. इस पूरे मामला का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
सोनभद्र में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को दिया गया.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:मिर्जापुरजिले मेंकुछ दिन पहले मिड-डे मील में भारी अनियमितता देखने को मिली थी, जहां बच्चों को रोटी के साथ नमक परोसा गया था. वहीं जनपद के चोपन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के सलईबनवां प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में एक बाल्टी से ज्यादा पानी मिलाकर 81 बच्चों को दिया गया.

देखें यह स्पेशल रिपोर्ट.

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
यह मामला बुधवार का है. बुधवार को मिड-डे मील में तहरी के साथ बच्चों को 200ml दूध दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उस दिन एक ही पैकेट दूध था और दूध मंगाया गया था, लेकिन इस दौरान दाई ने दूध दे दिया, लेकिन तत्काल भूल को सुधारते हुए दोबारा बच्चों को दूध पिलाया गया.

आमजन व गरीबों के बच्चों को शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, मिड-डे मील, ड्रेस और किताब सहित जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है, लेकिन सोनभद्र के चोपन विकासखंड के सलईबनवांं प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिला दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया, ताकि बच्चों को लगे कि उनको जितना दूध मिलना चाहिए, उतना दूध मिला है.

वीडियो वायरल
सलईबनवां प्राथमिक विद्यालय में भगौने में एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध डालने का वीडियो वायरल हो गया है. वहीं स्कूल में खाना बनाने वाली दाई, वहां के शिक्षामित्र और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माना कि 1 लीटर दूध 81 बच्चों को पिलाया गया. जहां एक तरफ सरकार का दावा है कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील दिया जा रहा है. वहीं यह वीडियो प्रशासन के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: सोनभद्र: जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

इस मामले को प्रकाश में लाने वाले स्थानीय पत्रकार राजन चौबे का कहना है कि हमें ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सलाई बनवा विद्यालय में दूध बच्चों को कम पिलाया जाता है. बच्चों को पानी डालकर पिलाया जाता है.

जब मैं विद्यालय पर पहुंचा तो देखा कि एक कंपनी का एक डिब्बा दूध रखा हुआ था. रसोइए ने एक बाल्टी पानी दूध में डाल दिया. मैंने जब उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि यहां अक्सर ऐसा होता है. जो मिलता है, हम वही पिलाते हैं.
-राजन चौबे, स्थानीय पत्रकार

एक पैकेट दूध था. सर ने कहा बना दो तो मैंने बना दिया. एक पैकेट दूध डालकर उसमें एक बाल्टी पानी डाल दिया और बच्चों को वही दूध पिलाया गया.
-फूलमती, रसोईया

इस मामले में विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र कबीर यादव शिक्षा विभाग का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि 1 लीटर दूध पहले से था और दाई लोगों को मालूम नहीं था. वहीं मौके पर जांच करने पहुंचे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार भी स्कूल के पक्ष में बोलते नजर आए.

मैं दूध लाने गया था, जब हम लेकर आए तो दाई ने दूध गरमा दिया था. जितने बच्चे थे, सभी को दिया था. उसके बाद 2 बजकर 30 मिनट के आसपास बच्चों को दोबारा दूध पिलाया गया.
-कबीर यादव, शिक्षामित्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details