सोनभद्र:मिर्जापुरजिले मेंकुछ दिन पहले मिड-डे मील में भारी अनियमितता देखने को मिली थी, जहां बच्चों को रोटी के साथ नमक परोसा गया था. वहीं जनपद के चोपन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के सलईबनवां प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में एक बाल्टी से ज्यादा पानी मिलाकर 81 बच्चों को दिया गया.
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
यह मामला बुधवार का है. बुधवार को मिड-डे मील में तहरी के साथ बच्चों को 200ml दूध दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उस दिन एक ही पैकेट दूध था और दूध मंगाया गया था, लेकिन इस दौरान दाई ने दूध दे दिया, लेकिन तत्काल भूल को सुधारते हुए दोबारा बच्चों को दूध पिलाया गया.
आमजन व गरीबों के बच्चों को शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, मिड-डे मील, ड्रेस और किताब सहित जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है, लेकिन सोनभद्र के चोपन विकासखंड के सलईबनवांं प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिला दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया, ताकि बच्चों को लगे कि उनको जितना दूध मिलना चाहिए, उतना दूध मिला है.
वीडियो वायरल
सलईबनवां प्राथमिक विद्यालय में भगौने में एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध डालने का वीडियो वायरल हो गया है. वहीं स्कूल में खाना बनाने वाली दाई, वहां के शिक्षामित्र और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माना कि 1 लीटर दूध 81 बच्चों को पिलाया गया. जहां एक तरफ सरकार का दावा है कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील दिया जा रहा है. वहीं यह वीडियो प्रशासन के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनभद्र: जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन