सोनभद्रः प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने वर्चुअल प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. यह प्रेसवार्ता आत्मनिर्भर विषय पर आयोजित थी, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के दिए गए मंत्र को दीर्घकालिक योजना के बारे में मंत्री ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आज भारत टेक ऑफ की स्थिति में है और भारत के पास अपना मानव संसाधन और बाजार भी है, इसलिए सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को प्रोत्साहित कर रही है.
पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद बड़े उद्योग धंधों पर ही जोर दिया गया, जिससे देश के कुछ ही राज्यों जैसे कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ ही क्षेत्र में उद्योग धंधों का विकास हुआ. आज हम लोग लोकल फॉर वोकल की बात करते हैं. सीमा पर चीन से तनाव की स्थिति में भी भारत की जनता परेशान नहीं है, क्योंकि हमारी आर्थिक शक्ति बढ़ी है. हमारे पास मानव संसाधन है और हमें मार्केट ढूंढने बाहर भी नहीं जाना है.