सोनभद्र: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन गांवों को सैनेटाइज करा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ये बिमारी न फैले इसके लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी ग्रामीण इलाकों को सैनेटाइज करें. इसके तहत जनपद के 637 गांवों को सैनेटाइज किया जाएगा. इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
सैनेटाइज कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा है. जनपद में कुल 637 ग्राम पंचायत हैं. इन ग्राम पंचायतों के सभी टोले और मजरे को सैनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं भी जाकर इसकी निगरानी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या हो तो तत्काल फोन के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचित करें. उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा.