उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 637 गांवों को किया जा रहा सैनेटाइज, हो रहा डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव - गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज

सोनभद्र में ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए गावों कों सैनेटाइज कराया जा रहा है. कुल 637 गांवों को सैनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए ग्राम पंचायत जगह-जगह डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव कर रही है.

sonbhadra
गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज.

By

Published : Apr 8, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन गांवों को सैनेटाइज करा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ये बिमारी न फैले इसके लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी ग्रामीण इलाकों को सैनेटाइज करें. इसके तहत जनपद के 637 गांवों को सैनेटाइज किया जाएगा. इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

सैनेटाइज कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा है. जनपद में कुल 637 ग्राम पंचायत हैं. इन ग्राम पंचायतों के सभी टोले और मजरे को सैनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं भी जाकर इसकी निगरानी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या हो तो तत्काल फोन के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचित करें. उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा.

गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज.

क्षेत्रफल के हिसाब से सोनभद्र प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. प्रदेश में सोनभद्र पहला ऐसा जिला होगा, जिसकी सभी ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. जनपद वासियों का भी मानना है कि सभी ग्राम पंचायत अगर सैनेटाइज हो जा रही हैं तो कोरोना वायरस जैसी महामारी का खतरा कम हो जाएगा. अभी तक सोनभद्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

गांवों को किया जा रहा सैनिटाइज.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इसकी शुरुआत की और गांववालों से सहयोग की अपील की है. साथ ही लोगों से साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने के लिए कहा है. सैनेटाइजेशन के लिए सभी जरूरी कैमिकल्स की भी व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details