सोनभद्र: जनपद में सोमवार को गुस्साए सोतिल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि सोतिल ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान रामेश्वर नाथ विश्वकर्मा 2015 में चुनाव जीतने के बाद नेपाल में नौकरी करने लगा, जिसका पूरा कार्य उसके भाई श्याम द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है.
- इस मिलीभगत की शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की तो मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- सोमवार को सोतिल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर इस मिलीभगत के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोतिल ग्राम पंचायत के पात्रों को आवास न मिलकर अपात्रों को चयनित किया जा रहा है.
- चुनाव के बाद से खुली बैठक तक आयोजित नहीं की गई.
- आवास आवंटन में पात्रों का नाम काट दिया जा रहा है.