उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - सोनभद्र न्यूज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जमकर नारेबाजी की.

sobhadra news
कांग्रेसियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

By

Published : Sep 22, 2020, 1:48 PM IST

सोनभद्र: जिले में चोपन ब्लॉक के सलखन गांव में बरवाटोला के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से गांव के विकास कार्यो में जमकर धांधली की गई है. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के विकास कार्यों की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई जाए. गांव में शौचालय, आवास, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए. ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज गोंड भी मौजूद थे.

जिले में चोपन ब्लॉक के सलखन गांव के बरवाटोला के ग्रामीणों ने कांग्रेसियों के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन, गांव में हुए रिबोर इत्यादि कार्यों में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.अपात्र लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ दिया गया है. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में विकास कार्यों की जांच एक कमेटी द्वारा कराई जाए और दोषियों को दंडित किया जाए.

सभी ग्रामीण जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है. लेकिन यह देखने में आ रहा है कि इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं. इन सबके बावजूद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details