सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के घोरावल विधानसभा में ग्रामीणों ने सड़क और पानी की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक सड़क और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाएगी, तब तक मतदान नहीं किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- रॉबर्ट्सगंज के घोरावल विधानसभा के बूथ नंबर 282, मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय ओड़ौली पर ग्रामीणों ने सड़क और पानी की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया.
- यहां पर कुल 531 मतदाता हैं, जिसमें से 275 पुरुष और 256 महिलाएं हैं.
- मतदान बहिष्कार के बाद ग्रामीणों को मनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज, जिला पूर्ति अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.