सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में युवती के धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसके पति आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार की है, लेकिन पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर केस को मजबूत बनाना चाहती है. इसके लिए पुलिस ने पीड़िता के शव का डीएनए टेस्ट कराया है, जिससे ठोस सबूत के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने परिवार वालों की सहमति के बगैर पड़ोसी से डेढ़ माह पूर्व कोर्ट-मैरिज की थी, लेकिन उसका पति उस पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था. इसको लेकर दोनों में झगड़ा भी चल रहा था. पुलिस ने जब जांच- पड़ताल शुरू की तो कई जानकारियां सामने आईं, जिससे साबित हुआ कि युवती की हत्या उसके ही पति ने अपने साथी के साथ मिलकर की है.
एसपी ने बताया की पुलिस ने उनके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि हत्या दोनों ने की है. पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य का भी सहारा ले रही है और इसके लिए मृतका का डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इससे भविष्य में यदि गवाहों के पलटने की भी संभावना हो तो आरोपियों को निश्चित रूप से सजा दिलाई जा सके.