सोनभद्र: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से जिले में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अम्बरीष सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.
ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर पाएंगे हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा देने वाले: विहिप - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के सोनभद्र पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय की तेजी से बढ़ती आबादी पर चिंता जताई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई-भाई होने के लिए एक माई का होना भी जरूरी है.
हिंदू महापंचायत में वीएचपी नेता अम्बरीष सिंह.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अम्बरीष सिंह ने देश के मौजूदा हालात को लेकर नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा देने वालों की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी. अल्पसंख्यक समुदाय की तेजी से बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि वंदे मातरम और भारत मां की जय न बोलने वाले कैसे हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई का नारा दे सकते हैं. साथ ही कहा कि भाई-भाई के लिए एक माई का होना भी जरूरी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST