उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एडीजी वाराणसी के नोडल अधिकारी बनने के बाद पहली बार सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर आए. जिले का निरीक्षण और जन चौपाल के बाद एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी ने किन अहम बातों पर चर्चा की.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण.

सोनभद्र:उत्तर प्रदेश शासन ने प्रत्येक जिले में एक एडीजी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति किया है. इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण को जनपद का नोडल अधिकारी बनाया गया. एडीजी वाराणसी नोडल अधिकारी बनने के बाद पहली बार जनपद सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने जिला जेल विभिन्न पुलिस स्टेशन पुलिस लाइन समेत कई जगहों का निरीक्षण किया और जन चौपाल भी लगाई.

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण.


एडीजी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • निरीक्षण और जन चौपाल के बाद एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई से लेकर अन्य सभी मामलों में संतोषजनक स्थिति देखने को मिली है.
  • विभिन्न विभागों के साथ बैठक की और उनको दिशा निर्देश भी दिए हैं.
  • जिला जेल में अभी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की सुविधा का काम एक-दो हफ्ते में शुरू हो जाएगा.
  • वहीं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.
  • लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि जेल में जो अपराधी किस्म के कैदी हैं उनको बेल मिल गई है.
  • उनके खिलाफ हम लोग अपील कर उनकी बेल कैंसिल करा रहे हैं.
  • वहीं असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत पर नहीं बख्शा जाएगा.

हमने जिला जेल पुलिस थाना पुलिस लाइन समेत तमाम जगहों का निरीक्षण किया है सारी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक और संतोषजनक रही हालांकि कुछ सुधार की आवश्यकता है. इसमें हम लोग काम कर रहे हैं. जिला जेल में अभी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, उसके लिए हम काम कर रहे हैं ,जल्दी एक दो हफ्तों में यह शुरू हो जाएगी.
-बृजभूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन


इसे भी पढ़ें:नोडल अधिकारी ने किया जिले का दौरा, कानून व्यवस्था का जाना हाल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details