उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजल चोरी के मामले में एसटीएफ वाराणसी टीम का छापा, 6 गिरफ्तार - सोनभद्र में डीजल चोरी

उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड (northern coalfields limited sonbhadra) में वाराणसी की एसटीएफ टीम (STF Varanasi team) ने डीजल चोरी के मामले (diesel theft case) में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
शक्तिनगर थाना सोनभद्र

By

Published : Sep 2, 2022, 9:01 PM IST

सोनभद्र: उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड (northern coalfields limited sonbhadra) में डीजल आपूर्ति के मामले में वाराणसी की एसटीएफ टीम (STF Varanasi team) ने शुक्रवार को हजारों लीटर डीजल चोरी का बड़ा खुलासा किया. इस मामले में टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने उनके पास से आठ लाख रूपये बरामद किए हैं. वहीं, डीजल चोरी (diesel theft case) में लिप्त टैंकर और दो कारों को पुलिस की हिरासत में दे दिया गया है.

एसटीएफ वाराणसी टीम के प्रभारी निरीक्षक पुनीत परिहार ने बताया कि इंडियन आयल मुगलसराय से एक टैंकर 29 हजार लीटर डीजल लेकर दुद्धिचुआ परियोजना के लिए निकला था. टैंकर दुद्धिचुआ खदान न जाकर मध्यप्रदेश निगाही स्थित भैरों सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर पहुंचा. यहां जाकर 17 हजार लीटर डीजल बेच दिया. डीजल बेचकर वापस आ रहे टैंकर को दुद्धिचुआ गेट पर घेराबंदी कर शुक्रवार की सुबह पकड़ लिया गया. जांच और तलाशी में टैंकर में मौजूद 12 हजार लीटर साहित डीजल बिक्री के आठ लाख रुपये बरामद हुए.

उन्होंने ने बताया कि डीजल टैंकर को लोकेशन दे रहे आगे चल रही कार में सवार कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर शक्तिनगर थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही है. इसमें शक्तिनगर के डीजल कारोबारी मुर्तुजा खान के साथ टीएफएम मालिक पप्पू टंडन के पांच कर्मचारी भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें:डीजल चोरी में अब तक नप चुके कई अधिकारी और कर्मचारी, फिर भी खेल जारी

जानकारी के अनुसार एनसीएल में टीएफएम (टोटल फ्यूल मनेजमेंट ) का टेंडर श्रीराम फ्यूल के नाम से टेंडर है, जो मध्यप्रदेश व यूपी में स्थित एनसीएल परियोजनाओं में डीजल आपूर्ति का कार्य करता है. श्रीराम फ्यूल के मालिक अनपरा निवासी पप्पू टंडन को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर थाने लाई थी, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया.एसटीएफ निरीक्षक ने बताया कि 12 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर सहित दो कार को थाने भेजा गया है. छह लोगों व टीएफएम मलिक पप्पू टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:छह लीटर डीजल चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गए एआरएम, आरएम ने दर्ज कराई थी एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details