वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और हाल ही में यूपी की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका गांधी शुक्रवार बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती सोनभद्र घटना के घायलों से मिलने पहुंची और उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सच में बेहद खराब है. बतादें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना के बाद सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज भेजा था.
यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त: प्रियंका गांधी - सोनभद्र नरसंहार
सोनभद्र में हुए नरसंहार मामले में अब उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म आती दिख रही है. प्रियंका आज बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती सोनभद्र घटना के घायलों से मिलने पहुंची और उनका हालचाल जाना. अखिलेश यादव के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मामले में सरकार को घेरने में लग गई हैं.
प्रशासन ने प्रियंका को सोनभद्र जाने से रोका-
फिलहाल प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से सोनभद्र के लिए रवाना हुई हैं और उनको मिर्जापुर के नारायणपुर के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है. इसकी बड़ी वजह यह है कि सोनभद्र में धारा 144 लागू है और प्रियंका गांधी वाड्रा को सोनभद्र नहीं जाने दिया जा रहा है. जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका धरने पर बैठ गई हैं.
प्रियंका ने घायलों के परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा-
घायलों के परिजनों से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने बताया कि घटना कैसे और किस तरह से हुई है. प्रियंका ने इस बारे में जानकारी हासिल की और लोगों को न्याय का भरोसा भी दिलाया. फिलहाल प्रियंका सोनभद्र के लिए रवाना हुई हैं और अब उनको रोके जाने के बाद एक बार फिर से यूपी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय माना जा रहा है.