उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौके पर मौत - community health center

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के सडकटोला में सोमवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दरअसल, दंपति घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे.जबकि परिवार के अन्य सदस्य कमरों में सो रहे थे. बदमाशों ने कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

धारदार हथियार से हमला
धारदार हथियार से हमला

By

Published : Aug 2, 2021, 11:24 AM IST

सोनभद्र:सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के सडकटोला में सोमवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फावड़े के वार से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा है. गंभीर रूप से घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार बभनी सड़क टोला निवासी शिवकुमार (50) अपनी पत्नी हीरामन देवी (45) के साथ घर के बाहर सो रहा था. घर के सभी लोग कमरों में सो रहे थे. मृतका की पुत्री चंद्रावती के मुताबिक, हमलावरों ने कमरे में सो रहे सभी लोगों के दरवाजे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया, और घटना के बाद मौके से फरार हो गए.


बताया जा रहा है कि हमलावरों ने चारपाई पर सो रही पत्नी के सिर पर प्रहार किया और फिर पति पर भी ताबड़तोड़ वार किए. घटना में पत्नी हीरामन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति शिवकुमार पुत्र मोहर लाल की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की लड़की चंद्रावती ने बताया कि सोमवार सुबह जब घर के लोग उठे तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था. ग्रामीणों की सूचना पर बभनी थानाध्यक्ष अजय सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके पर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details