उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कोरोना महामारी में अनाथ हुए 60 बच्चों को दी मदद

केंद्रीय मंत्री ने पूरे जिले के लगभग 60 ऐसे बच्चों को जो कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता अथवा किसी एक को खो चुके हैं, को मदद प्रदान की. प्रत्येक बच्चे को 5000 की नकद धनराशि और राशन किट सौंपा.

सोनभद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कोरोना महामारी में अनाथ हुए 60 बच्चों को दी मदद
सोनभद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कोरोना महामारी में अनाथ हुए 60 बच्चों को दी मदद

By

Published : Jul 17, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:58 PM IST

सोनभद्र :केंद्रीय आवास शहरी कार्य/पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने यहां कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों से मुलाकात की. भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने इन अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद और राशन किट का वितरण भी किया.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने पूरे जिले के लगभग 60 ऐसे बच्चों को जो कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता अथवा किसी एक को खो चुके हैं, को मदद प्रदान की. प्रत्येक बच्चे को 5000 की नकद धनराशि और राशन किट सौंपा.

सोनभद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कोरोना महामारी में अनाथ हुए 60 बच्चों को दी मदद

यह भी पढ़ें :उम्भा गोलीकांड की दूसरी बरसीः 11 आदिवासियों के नरसंहार से चर्चा में आ था यह गांव

यूपी सरकार द्वारा कांवड यात्रा को अनुमति देने के सवाल का नहीं दिया जवाब

यूपी सरकार द्वारा आने वाले समय में कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए. बात दें कि कोरोना महामारी के बावजूद भी यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को अनुमति दी है.

साथ ही कुछ पत्रकारों ने पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार मूल्य वृद्धि के बारे में पूछा. इसपर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और सवालों को टाल कर आगे बढ़ गए.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details