सोनभद्रः’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोनभद्र पहुंची. उन्होंने कहा कि "बिना किसी जन भागीदारी के हम किसी भी लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पीएम मोदी का संकल्प है कि जब हम अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तब हमारा देश एक विकसित भारत के रूप में खड़ा होगा". उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना है.
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को रवाना किया था. इस संकल्प यात्रा का मकसद है कि 25 जनवरी 2024 तक देश के 2 लाख 70 हजार पंचायतों को केंद्र सरकरा की प्रमुख योजनाओं का लाभ मिले. इस संकल्प यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गुरुवार को सोनभद्र जनपद के चतरा ब्लाक के करौंदिया गांव पहुंची. यह विकसित भारत यात्रा जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर शुरू हुई है और यह यात्रा सोनभद्र जनपद के 107 गांवो तक जाएगी.
’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के मौके पर एलईडी (LED) वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकाी योजनाओं की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों को दी गई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगों को संबोधिक करते हुए कहा कि 15 नवंबर 2023 को बिरसा मुण्डा की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है. बिरसा मुण्डा आजादी के नायक थे. देश की आजादी में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनजनताति गौरव दिवस के अवसर पर बिरसा मुण्डा की स्वाधीनता को स्मरण कर आजादी के आन्दोलन में जनजातीय समाज के संघर्ष को याद किया गया है. उन्होंने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ. यह जानकारी उनके जुबानी से ही सुनी जाए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा. पीएम ने भारत को विकासशील नहीं, बल्कि भारत को विकसित देश बनाकर एक विकसित राष्ट्र के रूप में बनाना चाहते हैं.
यह भी पढे़ं-बनारसी रंग में नजर आईं अभिनेत्री सनी लियोनी, कहा- आध्यात्मिक फिल्म वाली स्क्रिप्ट मिलेगी तो जरूर करूंगी काम
यह भी पढे़ं- चलती ट्रेन में चाकू गोदकर मार डाला, शौचालय में छिपाया, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में वारदात