उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर कार पलटने से दो युवकों की मौत - सोनभद्र समाचार

यूपी के सोनभद्र में अनियंत्रित होकर कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जानवर के सामने आने के बाद कार खाई में पलट गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident in sonbhadra
सोनभद्र में सड़क हादसा.

By

Published : Mar 30, 2021, 8:26 PM IST

सोनभद्रःजिले के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अनियंत्रित होकर कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जानवर के सामने आने के बाद तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत होगई.

खाई में पलटी कार
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गेंगुआर गांव निवासी चंदन पुत्र शेषमणि (25) और अनूप पुत्र पारस मंगलवार को कार से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान सेहुआ गांव के पास कार के सामने एक मवेशी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकुर ने बताया कि एक युवक तो मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. डाक्टर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को मेमो भेज दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details