उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: बेलन नदी में नहाने गए दो की डूबने से मौत, शव बरामद - बेलन नदी

यूपी के सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के पड़री गांव में मूर्ति विसर्जन के बाद स्नान करने के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बरामद किया. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

नदी में नहाने गए दो की डूबने से मौत.

By

Published : Oct 10, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले में दुर्गा पूजा के बाद लोग विसर्जन करने के लिए गए थे. इस दौरान विसर्जन के बाद कुछ लोग नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान पांच लोग डूबने लगे. आनन-फानन में लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन दो लोग बह गए.

नदी में नहाने गए दो की डूबने से मौत.

नदी में डूबने से दो की मौत

  • घटना घोरावल कोतवाली इलाके के पड़री गांव की है.
  • बेलन नदी में मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लोग स्नान करने लगे.
  • नहाने के दौरान पांच लोग डूबने लगे.
  • आस-पास के लोगों ने तीन लोग को बचा लिया, जबकि दो लोग बह गए.
  • मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने कई घंटे तक रेस्क्यू किया.
  • गोताखोर ने कई घंटे बाद दोनों के शवों को बरामद किया.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट: सेल्फी लेते समय कुंड मे गिरे छात्र का शव बरामद

वहीं घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया.

पड़री गांव के लोग दुर्गा मूर्ति रखे थे. मूर्ति विसर्जन के बाद बेलन नदी में लोग नहाने गए थे. इस दौरान दो लोग बह गए. सूचना लगने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू शुरू हुआ, लेकिन देर रात दो लोगों का शव बरामद हुआ. जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details